Tuesday, November 12, 2019

Dil Hai Ke Manta Nahin (1991)


1991 में  फिल्म "दिल है की मानता नहीं" का संगीत रिलीज़ हुआ, जोकि काफी मधुर था , अल्बम में कुल 10 गीत थे,  बाद में शीर्षक गीत "दिल है की मानता नहीं (दोगाना)" कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल से गवाकर गीतों की संख्या को 11 कर दिया गया ।

एल्बम सुपर हिट हो जाता है लेकिन अल्बम में कुमार सानू की आवाज़ कहीं सुनाई नहीं देती, अल्बम में  5 गीत बाबला मेहता से गवाए गए थे, जोकि उस समय काफी लोकप्रिय और हिट थे ।

कुछ दिन बाद फिल्म रिलीज़ होती है, फिल्म में बाबला मेहता के सभी गीतों को कुमार सानू से रिप्लेस कर दिया जाता है यही नहीं उसके बाद जो इस फिल्म की ऑडियो कैसेट या CD रिलीज़ हुयी उस में भी हमें कुमार सानू ही की आवाज़ ही सुनाई दी और इस तरह बाबला मेहता कहीं गायब से हो गए ।

आइये जानते हैं इस फिल्म के गीतों के बारे मैं ।

संगीतकार : नदीम श्रवण
गीतकार : समीर, फैज़ अनवर, अज़ीज़ खान शाहनी, रानी मालिक
Label : T-Series ‎– SHFC 1/2145, SCI ‎
Released : Feb 
1991


Sound Track 


  1. दिल है की मानता नहीं। .... अनुराधा पौडवाल (फैज़ अनवर)
  2. ओ मेरे सपनो के सौदागर। ...अनुराधा पौडवाल (समीर)
  3. अदाएं भी हैं मोहब्बत भी है...बबला मेहता, अनुराधा (समीर)
  4. तू प्यार है किसी और का। ...बाबला, अनुराधा (समीर)
  5. मैनु इश्क़ दा लगया रोग... अनुराधा पौडवाल (समीर)
  6. दिल तुझ पे आ गया..बाबला मेहता, अनुराधा (समीर)
  7. दुल्हन तू दूल्हा मैं बन जाऊँगा.... देबाशीष, अनुराधा (अज़ीज़ खान शाहनी )
  8. गळ्यात सांकली सोन्याची। ...बाबला, अनुराधा (समीर)
  9. हम तो मशहूर हुए .. अनुराधा पौडवाल (रानी मालिक)
  10. कैसे मिजाज़ आपके हैं ... बबला मेहता, अनुराधा (रानी मालिक)
  11. दिल है की मानता नहीं.... कुमार सानू , अनुराधा पौडवाल (फैज़ अनवर)



Movie Track 

  1. अदाएं भी हैं मोहब्बत भी है...कुमार सानू, अनुराधा (समीर)
  2. तू प्यार है किसी और का...बाबला, अनुराधा (समीर)
  3. दिल तुझ पे आ गया...अभिजीत, अनुराधा  (समीर)
  4. कैसे मिजाज़ आपके हैं ... कुमार सानू , अनुराधा (रानी मालिक)


No comments:

Post a Comment