Thursday, December 12, 2019

Maina (Unrelease)

मैना (अप्रदर्षित)

1992 में गुलशन कुमार द्वारा एक फिल्म "मैना" का महूरत होता है यह वही दौर था जब हिंदी फिल्मो में हिट गीतों की बाढ़ सी लगी हुई है और गीतों के बल पर नए नए होरो की एंट्री भी धूम धाम से हो रही है ये बात अलग है की वो किसी भी तरह हीरो मटेरियल नहीं लगते थे इन्ही में से एक थे गुलशन कुमार के छोटे भाई किशन कुमार और इस फिल्म के गीत T- Series Audeo Cassatte पर रिलीज़ कर दिए जाते हैं, हिट नहीं हो पाते आगे इस फ़िल्म का क्या होता है यह कुछ पता नहीं चल सका। 

इस फिल्म के गीतों को आवाज़ दी थी अनुराधा पौडवाल (यह T-Series की घरेलु गायिका हैं ) विपिन सचदेवा (जो की मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाये गीतों को रि रिकॉर्ड के लिए मशहूर हैं इनको भी का घरेलु गायक कह सकते हैं) पंकज उधास (जोकि सिर्फ ग़ज़लों के लिए मशहूर हैं ) सुरेश वाडेकर (अपने दौर के टॉप गायकों में एक) और गुमनाम गायक मंगल सिंह (इनके खाते मैं सिर्फ एक ही हिट गीत हैं। 

इस फिल्म के गीतों का विवरण इस प्रकार है 
संगीतकार : नरेश शर्मा 
गीतकार : समीर
Release Date (अपारदर्षित)
Music Label : T-Series

Songs
  1. किसी को छाहू तुम्हारे सिवा खुदा न करे, हो और भी कोई दिल का खुदा खुदा  करे ... अनुराधा पौडवाल 
  2. जुड़ा होके  तुमसे किधर जाएंगे, जुदाई में रो रोके मर जाएंगे   ... विपिन सचदेवा 
  3. सांझ सवेरे तू याद आये, देखूं तुझे तो चैन आ जाए .... सुरेश वाडेकर, अनुराधा  
  4. यह दिन और यह रातें प्यार भरी ये बातें, हम न भुला पाए तुम न भुला पाओगे .... सुरेश वाडेकर, अनुराधा 
  5. तुम मेरी जान हो जीना है तुम्ही से मेरा, जाओगे तुम तो मेरी जान चली जायेगी  .... अनुराधा पौडवाल
  6. मेरा शायर है तू मेरा नग़मा है तू , में जन्नत है तू मेरी दुनिया है तू ....पंकज उधास , अनुराधा पौडवाल
  7. प्यार किसी से कब होता है, जब होना है तब होता है, प्यार का मतलब रब होता है  ...विपिन सचदेवाअनुराधा पौडवाल
  8. कहो सजना मेरे बिन तुम कैसे रहे, कितने दुःख तुम कैसे सहे   ...अनुराधा पौडवाल, आबिद खान 
  9. तुम जान हो दिल हो मोहब्बत हो वफ़ा तुम हो, कुर्बान दिल तुम पर मेरे दिल के खुदा तुम हो.... .अनुराधा पौडवाल
  10. तुम जान हो दिल हो मोहब्बत हो वफ़ा तुम हो, कुर्बान दिल तुम पर मेरे दिल के खुदा तुम हो....मंगल सिंह 
(लेकिन इस फिल्म में एक गीत ऐसा भी था, जो उस वक के नंबर एक गायक मोहम्मद अज़ीज़ ने गाया था, लेकिन न जाने किस कारण इस गीत को न सिर्फ गीतों के कैसेट में शामिल न किया गया बल्कि विपिन सचदेवा की आवाज़ से रिप्लेस भी कर दिया गया)

आइये  जानते हैं उस गीत के बारे में 


(Song)

प्यार किसी से कब होता है, जब होना है तब होता है, प्यार का मतलब रब होता है  ...मोहम्मद अज़ीज़ अनुराधा पौडवाल



(आपके कमेंट के इंतज़ार है अगर ऐसा कोई गीत हो आप कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं)



No comments:

Post a Comment