1986 में प्रदर्शित फिल्म "आपके साथ" म्यूजिकल हिट फिल्म थी जिसके गीत एक से एक लाजवाब
इस फिल्म में लता मंगेशकर, मोहम्मद अज़ीज़, शब्बीर कुमार सलमा आगा और अनुराधा पौडवाल ने अपनी आवाज़ दी थी ।
इस फिल्म के दो गीत बाद में Dubb कर दिए गए पहला शब्बीर कुमार और अलका याग्निक का गाया हुआ और दूसरा अनुराधा पौडवाल का गया हुआ जिस के जानकारी हम यहां दे रहे हैं ।
आइये जानते हैं उस गीत के बारे में ।
संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार : आनंद बक्शी
Music Label : T-Series / SFLP - 1078 SCI
Release Date : 4 March 1986
Songs
- जींद ले गया वो दिल का जानी ...लता मंगेशकर (Dubbed)
- मेरा नाम सलमा सलमा सलमा ....सलमा आगा, साथी
- बहके बहके यह जज़्बात कुंवारी रात ...मोहम्मद अज़ीज़, अनुराधा पौडवाल (Dubbed)
- आने वाले साल को सलाम...शब्बीर कुमार, साथी
- चाँद छुपता है सूरज निकलता है .... शब्बीर कुमार, अरुणा ईरानी
Original Songs)
- जींद ले गया वो दिल का जानी ....अनुराधा पौडवाल
- बहके बहके यह जज़्बात कुंवारी रात.... शब्बीर कुमार, अलका याग्निक
No comments:
Post a Comment