ईडन गार्डन कलकत्ता में एक कार्येक्रम था
इस प्रोग्राम में रफ़ी साहेब, किशोर कुमार, R D बरमन और आशा भोसले प्रोग्राम पेश करने वाले थे इस प्रोग्राम के संचालक थे अमीन सायानी और मनोहर महाजन लेकिन रफ़ी साहेब के एंकर उस समय शाहिद बिजनोरी हुआ करते थे
शहीद बिजनोरी स्टेज पर आये और रफ़ी का तारुफ़ करने लगे उसी समय स्टेडियम में कुछ हल्ला गुल्ला होने लगा तो शहीद बिजनोरी के मुंह से निकल गया "अगर आप शांत नहीं बैठेंगे तो रफ़ी साहब तशरीफ़ नहीं लाएंगे" इतना सुनना था की पब्लिक बे काबू हो गयी और सिक्कों की बौछार करने लगी
और मामला काफी गरम हो गया तो मनोहर महाजन ने किसी तरह इस मांमले को किसी तरह संभाला और फिर प्रोग्राम आगे बढ़ा इस के बाद किशोर कुमार का प्रोग्राम हुआ
तो यह था हमारे रफ़ी साहेब का क्रेज़ I
यह लेख रेडिओ सीलोन के वरिष्ठ एंकर मनोहर महाजन के एक इंटरव्यू लिया गया है
No comments:
Post a Comment